देवघर, सितम्बर 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। अधीक्षक उत्पाद के निर्देशानुसार 21 सितंबर को जसीडीह थाना क्षेत्र के सुजनी गांव एवं देवीपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भुटकू मंडल एवं निरंजन कुमार रामानी के रूप में हुई है, जबकि फरार आरोपी की पहचान मंगरू तुरी के रूप में की गई है। तीनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। अवैध विदेशी शराब 5.86 लीटर, जावा महुआ देशी शराब 105 लीटर, अवैध बीयर 25.3 लीटर, अवैध जुलाई ...