आदित्यपुर, सितम्बर 12 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल डैम रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को बंद करने की मांग को लेकर किये जा रहे विरोध के बीच गुरुवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में उत्पाद विभाग और ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता विफल रही। ग्रामीण शराब दुकान बंद करने की मांग पर अड़े रहे। आदर्श कॉलोनी में उत्पाद विभाग और ग्रामीणों के बीच बैठक हुई। इसमें उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी, उत्पाद एसआई अखिलेश कुमार, चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा आदि मौजूद थे। उत्पाद विभाग ने ग्रामीणों से सात दिनों का समय मांगा, जिससे कि वे व्यवस्था बेहतर कर सकें। साथ ही शराब दुकान के सामने दो गार्ड की तैनाती करने की बात कही, जिससे कि उत्पातियों पर नजर तथा नियंत्रण रखा जा सके। ग्रामीणों का कहना था कि शराब दुकान के कारण बच्चों की मानसिक स्थिति पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इस...