बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- आधा दर्जन शराब की भट्ठियों को किया गया ध्वस्त 5425 लीटर छोवा के घोल को किया गया विनष्ट फोटो: कराय शराब-करायपरसुराय के कन्हौली गांव के पास जमीन पर गाड़कर रखे गये ड्रम। करायपरसुराय, निज संवाददाता। नये उत्पाद अधीक्षक के कार्यभार संभालते ही उत्पाद विभाग एक्शन में आ गया है। रविवार को अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। करायपरसुराय थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव के उत्तर अंगारी खंधा के अलंग पास जमीन में गाड़कर रखे गये ड्रम से 390 लीटर चुलौआ शराब बरामद की गयी है। इसके अलावा 5425 लीटर छोवे के घोल को विनष्ट किया गया है। आधा दर्जन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया है। कार्रवाई में ड्रोन, श्वान दस्ता व स्थानीय पुलिस की भी मदद ली गयी। अधीक्षक ने बताया कि करीब दो दर्जन ड्रम जमीन में गाड़कर रखे गये थे। उ...