गिरडीह, जुलाई 8 -- डुमरी, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिले के अंग्रेजी शराब दुकानों में काम कर रहे कर्मचारियों ने उत्पाद मंत्री को पत्र लिखकर छह महीने से वेतन नहीं मिलने की शिकायत की है। कर्मचारियों ने बताया कि वे रोजाना शराब बिक्री की पूरी राशि बैंक में जमा करते हैं। यह राशि एसआईएस और ऑनलाइन पॉस मशीन के जरिए जमा होती है। इसके बावजूद जेएमडी कंपनी ने पिछले छह माह से वेतन नहीं दिया है। कर्मचारियों ने कहा है कि इससे पहले भी फ्रंट लाइन नाम की कंपनी के समय चार माह का वेतन नहीं मिला था। अब कंपनी का नाम बदलकर जेएमडी हो गया है, लेकिन हालात नहीं बदले। वेतन मांगने पर सिर्फ आश्वासन मिलता है। वेतन नहीं मिलने से हम कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है। कर्मचारियों ने उत्पाद मंत्री से जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों का बकाया वेतन दिलाने का आग्रह किया है...