भभुआ, अप्रैल 17 -- थाने में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में किया पेश, न्यायिक हिरासत में गया भोजपुर के आरोपित को समेकित जांच चौकी के पास पुलिस ने किया गिरफ्तार (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की पुलिस ने मोहनियां समेकित जांच चौकी के पास से शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित भोजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी मनोज कुमार राय के पुत्र मनीष कुमार है। पुलिस ने उसके पास से 33.500 लीटर बियर शराब जब्त की। इसकी पुष्टि उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने की और बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यूपी से आ रहे एक ऑटो को रोककर जांच की गई तो उसके अंदर छुपाकर रखी शराब मिली। आरोपित के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सदर अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच कराकर न्यायालय के समक्ष पेश किया ग...