भभुआ, नवम्बर 15 -- भभुआ। ककरैत चेकपोस्ट के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस ने 41 पीस शराब के साथ एक आरोपित को को गिरफ्तार कर उसकी बाइक जब्त की है। उत्पाद थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक यूपी के जमानियां थाना क्षेत्र के महली गांव निवासी ओमप्रकाश राम का 35 वर्षीय पुत्र अवधेश कुमार है। शराब मामले को लेकर चेकपोस्ट पर जांच अभियान चल रहा था। इसी दौरान वह यूपी से आते दिखा। बाइक की जांच करने पर उसमें शराब मिली। उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट में भेजा गया। बाइक सवार युवकों ने चालक को पीटा भभुआ। शहर के कचहरी गेट के पास ई रिक्शा चालक को बाइक सवार दो युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल 27 वर्षीय संजीत पटेल भभुआ थाना क्षेत्र के दरौली गांव निवासी अशोक सिंह का पुत्र है। हालांकि कुछ दूरी पर जयप्रकाश चौक के पास पुलिस थी। बाइक सवार एक बद...