खगडि़या, अप्रैल 27 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार को एनएच 31 से पिकअप पर लदा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। मौके से वाहन के चालक सहित दो को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि एनएच 31 सैनिक लाइन होटल दुर्गापुर के पास पिकअप की जांच में उसमें रखे तरबूज के बीच में छिपाकर शराब के 84 कार्टन शराब रखा मिला। जिसमें कुल 2016 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसकी कुल मात्रा 756 लीटर है। शराब की खेप ले जा रहे चालक व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में गंगौर थाना के बेलासिमरी गांव के मरहुम मुस्तफा साह के 30 वर्षीय पुत्र मो. अकबर आलम जो वाहन का चालक है। वहीं दूसरा व्यक्ति झारखंड के गोंडा जिला के मोतिया थाना अंतर्गत रंगनिया गांव के सिंह के 21 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार सिंह को मौके से गिरफ्तार किया गया। उत्पाद...