खगडि़या, मई 14 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि उत्पाद पुलिस ने कार्रवाई कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। मामले में कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। सोमवार की देर शाम उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा, सहायक अवर निरीक्षक बबलू पासवान के नेतृत्व में जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत आवासबोर्ड रांको वार्ड नंबर 34 में छापेमारी की गई। जिसमें एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। मौके से 129.090 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान आवास बोर्ड रांको के रणधीर यादव उर्फ रणधीर कुमार के रूप में की गई है। कार्रवाई में उत्पाद अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा, सहायक अवर निरीक्षक बबलू पासवान, रंजना कुमारी, सिपाही ब्यूटी आदि शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...