खगडि़या, नवम्बर 3 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि उत्पाद पुलिस ने कार्रवाई कर दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। चुनावी माहौल में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में उत्पाद पुलिस को सफलता मिली है। उत्पाद अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शनिवार की देर शाम मानसी थाना अंतर्गत अमनी गांव के वार्ड नंबर आठ से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से शराब तस्कर दीपक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी में शराब तस्कर दीपक कुमार के बथान स्थित फुसा घर से कुल 916 बोतल विदेशी शराब की बरामदी की गई। जिसमें 750 एमएल के 652 बोतल व 375 एमएल के 264 बोतल विदेशी शराब पाया गया। जिसकी कुल मात्रा 588 लीटर है। उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार के पर्यवेक्षण में अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा,...