हाजीपुर, सितम्बर 7 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता मद्य निषेध एवं उत्पाद थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम करीब 6 बजे सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पूर्वी हनुमान मंदिर स्थित एक मकान में छापेमारी कर 15 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने उक्त स्थल से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद शराब एवं गिरफ्तार तस्कर को थाने पर लाया। जहां उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मद्य निषेध एवं उत्पाद थाना हाजीपुर की टीम को गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पूर्वी हनुमान मंदिर स्थित एक मकान में विदेशी शराब रखा है। जिसे तस्करों के द्वारा चोरी छुपे शराब की बिक्री किया जाता है। सूचना मिलते ही उत्पाद थाने की पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पहुंची। पुलिस ने एक मकान में छापे...