खगडि़या, अगस्त 8 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि उत्पाद पुलिस ने बुधवार की देर शाम गोगरी के मुश्कीपुर से दो शराब तस्कर को विदेशी शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शराब की होम डिलेवरी करने जा रहे बाइक सहित दोनों को पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार शराब तस्कर जमालपुर गोगरी के रूदल कुमार व इसी गांव के अनुराज कुमार को एक लीटर एक सौ एमएल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार रुदल कुमार इससे पहले दो बार शराब के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। कार्रवाई में उत्पाद एएसआई रंजना कुमारी, पप्पू पासवान सहित सिपाही शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...