खगडि़या, जुलाई 24 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि उत्पाद पुलिस ने मंगलवार की देर शाम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर महिला शराब तस्कर सहित तीन लोगों गिरफ्तार किया है। जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार करुआमोड़ से रेणु देवी को दो लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं मानसी खुटिया से एक युवक को पांच लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इधर अलग जगह से कुमोद कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया। छापेमारी में उत्पाद एएसआई रंजना कुमारी, ललिता कुमारी, ममता कुमारी सहित पुलिस जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...