लखीसराय, जुलाई 20 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार देर रात से शनिवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से छापेमारी की कार्रवाई में 10 शराबी को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस दौरान एक भी शराब तस्कर उत्पाद पुलिस के हत्ते नहीं चढ़ा। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के औरैया गांव वार्ड संख्या छह से स्थानीय निवासी बसावत शर्मा के पुत्र रोहित शर्मा, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जजबारा मुसहरी से स्थानीय निवासी घुटर राम के पुत्र ललन कुमार, हलसी थाना क्षेत्र के बकियासुरारी से स्थानीय निवासी महेंद्र चौधरी के पुत्र संदीप चौधरी, बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के दोकर मोड़ से बड़हिया थाना क्षेत्र के मांझी महतो के पुत्र नीतीश कुमार, पिपरिया थाना क्षेत्र के पथुआ गांव निवासी गरीब...