घाटशिला, अक्टूबर 1 -- घाटशिला। अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला एवं सहायक आयुक्त उत्पाद ,पूर्वी सिंहभूम के निदेशानुसार दुर्गा पूजा के मद्देनजर मंगलवार को उत्पाद निरीक्षक रामदास भगत के पर्यवेक्षण एवं घाटशिला थाना के साथ संयुक्त रूप से अवैध शराब की भट्टी एवं बिक्री केंद्र पर तलाशी एवं छापेमारी की गई। घाटशिला थाना अंतर्गत हीरागंज में छापामारी के क्रम कुछ अवैध चुलाई शराब भट्टी को नष्ट किया गया। जिसमें कुल 1500 किलो ग्राम लगभग अवैध जावा महुआ विनष्ट किया गया और 60 लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया। हालांकि पुलिस के भनक लगते है सभी संचालक फरार हो गये। लेकिन भट्टी संचालको के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धारा के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापामारी दल में मो*. गुफरान,अवर निरीक्षक उत्पाद , घाटशिला थाना से देवसाय भगत, प्रतिनियुक्त जिला पुलिस बल, ग...