लातेहार, अप्रैल 20 -- लातेहार प्रतिनिधि। उत्पाद निरीक्षक के पक्ष में उतरना शराब दुकान के तीन कर्मियों को महंगा पड़ गया। तीन कर्मी आयुष कुमार ,सूरज कुमार और विनोद यादव को अम्वाटिकर मोड़ के समीप संचालित दुकान से हटा दिया गया। दरअसल, बीते 26 मार्च को शहर के अम्वाटिकर मोड़ के पास संचालित अंग्रेजी शराब दुकान की जांच करने मल्टी सिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मनोज कुमार ,उनके सहयोगी और उत्पाद निरीक्षक सोनू कुमार के बीच जांच को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों और से प्राथमिक दर्ज की गई थी, जहां उक्त अंग्रेजी शराब दुकान में कार्यरत तीन कर्मी उत्पाद निरीक्षक के पक्ष में उतरे थे। जिसके कारण मल्टी सिटी प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि के साथ पहुंचे उनके दो सहयोगियों पर प्राथमिक दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया था। इसके बाद से ही शराब दुकान मे...