मुजफ्फरपुर, मार्च 18 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि उत्पाद थाने में तैनात एक महिला पदाधिकारी को कॉल कर पिछले कई दिनों से ब्लैकमेल किया जा रहा है। यू ट्यूबर और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ खबर नहीं चलाने के एवज में सात लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। रुपये नहीं मिलने पर खबर वायरल करने की धमकी दी जा रही है। महिला उत्पाद पदाधिकारी ने अपने सीनियर को इसकी जानकारी दी। सीनियर ने मामले में महिला अधिकारी को काजीमोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। हालांकि देर शाम तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि ब्लैकमेल करने वालों के खिलाफ साक्ष्य जुटाया जा रहा है। बताया जा रहा है उक्त महिला पदाधिकारी का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसको नहीं चलाने के लिए रुपये मांगे जा रहे हैं। उत्पाद विभाग के सूत्रों की माने तो रविवार शाम छात...