मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम शुक्रवार देर रात पीछा कर सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव से शराब लोड एक पिकअप को जब्त किया है। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और धंधेबाज भागने में सफल रहा। बताया गया कि इस कार्रवाई के दौरान चालक ने पिकअप से उत्पाद टीम की गाड़ी को ठोकर मारते हुए भाग निकला। हालांकि टीम ने पीछा कर शराब लोड पिकअप को जब्त कर लिया। इस घटना में उत्पाद टीम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि उसमें सवार उत्पाद टीम बाल-बाल बच गई। पिकअप के अंदर से 124 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई। उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पिकअप के मालिक व चालक समेत लोकल सिडिंकेट के धंधेबाजों को चिह्नित किया जा रहा है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अल...