किशनगंज, जून 13 -- किशनगंज, संवाददाता। उत्पाद टीम ने शुक्रवार को दो अलग अलग स्थानों से 41.715 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पहली कार्रवाई रामपुर चेक पोस्ट के की गई।रामपुर चेक पोस्ट से 29.250 लीटर विदेशी शराब जब्त किया।विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। शराब बंगाल से किशनगंज की ओर ले जाया जा रहा था। दूसरी कार्रवाई बस स्टैंड के पास की गई। बस स्टैंड के पास 12.465 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। उक्त शराब बस से पूर्णिया ले जाए जाने की योजना थी। कार्रवाई में उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार,उत्पाद निरीक्षक अमृत गुप्ता व अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे।प कड़े गए लोगो को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच को बाद सभी को न्यायालय...