मुंगेर, सितम्बर 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सुलतानगंज-मुंगेर मुख्य पथ पर घोरघट के समीप शुक्रवार की रात करीब 10 बजे विदेशी शराब की सूचना पर जांच कर रही उत्पाद विभाग की टीम को धक्का मारते हुए ऑटो सवार शराब तस्कर फरार हो गया। टीम ने काफी दूर तक पीछा किया लेकिन शराब तस्कर भागने में सफल रहा। ऑटो के धक्के से उत्पाद विभाग का सिपाही विकास कुमार चोटिल होकर घायल हो गया। जिसका सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। फरार हुए शराब तस्कर की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनियारचक निवासी सातो मंडल के रूप में हुई है। उसके विरूद्ध पूर्व से विदेशी शराब की तस्करी मामले में उत्पाद थाना और मुफस्सिल थाना में कांड दर्ज है। उत्पाद थाना में कांड संख्या 66/25 तथा मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 261/22 दर्ज है। टीम को धक्का मारकर फरार होने के मामले में उत्पाद थाना...