मेरठ, अक्टूबर 12 -- किठौर। राजकीय इंटर कॉलेज में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में विश्व मानक दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम हुआ। इसमें छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को मानकीकरण और गुणवत्ता के महत्व की जानकारी दी। संचालन शिक्षिका रेनू सिंह और मंजू सिंह ने किया। मानक क्लब मेंटर रुचिरा चंदेल ने बताया कि मानक क्लब का उद्देश्य छात्रों में गुणवत्ता संस्कृति विकसित करना है ताकि वे सुरक्षित और विश्वसनीय उत्पादों का महत्व समझ सकें। बीआईएस अधिकारी प्रियांशु ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो देश में मानकीकरण, मेट्रोलॉजी और उत्पाद प्रमाणीकरण के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं को उत्पाद खरीदते समय आईएसआई मार्क और गुणवत्ता प्रमाणन की जांच करने की सलाह दी। छात्रों ने 'मानक गीत प्रस्तुत किया और मानकों पर आधारित प्रश्नोत्तरी में उत्साहपूर्वक भ...