बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मसियाडीह गांव में शराब के धंधेबाजों ने 16 नवंबर को उत्पाद विभाग की टीम पर गोलीबारी की थी। इस मामले के दो आरोपितों ने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि मसियाडीह के अजीत यादव व संजय यादव ने सरेंडर कर दिया है। उनके घर से 200 लीटर अर्धनिर्मित शराब मिली थी। इसे नष्ट कर दिया गया है। इस मामले में पांच लोगों को आरोपित बनाया गया था। उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...