मधुबनी, फरवरी 13 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। उत्पाद अधिनियम मामलों के विशेष न्यायाधीश अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत मालवीय की अदालत ने जयनगर पुलिस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गुरुवार को दरभंगा जिले के लालबाग निवासी राजू कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य के जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान केस डायरी उपलब्ध नहीं होने पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की। राजू कुमार की ओर से अधिवक्ता विभूति रंजन ने कोर्ट को बताया कि आवेदक पांच जनवरी 2025 से न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद है। जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए पिछले महीने केस डायरी एवं आपराधिक इतिहास की मांग की गई। पुलिस कोर्ट के आदेश की अनसुनी कर दिया। कोर्ट ने केस के अनुसंधानकर्ता दारोगा मुकेश कुमार के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश पारित किया। राजू कुमार अपने अन्य साथी के साथ चार जनवरी 2025 को श...