प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से सिविल लाइंस स्थित एक होटल में चल रहे पांच दिवसीय बौद्धिक संपदा अधिकार प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को विशेषज्ञों ने उद्यमियों और अधिकारियों को उत्पादों की सुरक्षा और पंजीकरण की बारीकियां समझाईं। कार्यक्रम में बताया गया कि किसी भी उत्पाद की मौलिकता बनाए रखने और उसे नकल से बचाने के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) का पंजीकरण अत्यंत आवश्यक है। विशेषज्ञों ने भौगोलिक संकेत (जीआई) पंजीकरण की प्रक्रिया, इसके लाभ और एमएसएमई क्षेत्र में इसके उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उत्पादों को सुरक्षित रखने के प्रमुख बिंदु जैसे ट्रेडमार्क पंजीकरण के तहत ब्रांड नाम, लोगो या प्रतीक को कानूनी सुरक्षा प्रदान करें। डिज़ाइन रजिस्ट्रेशन में उत्पा...