हल्द्वानी, फरवरी 28 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। एमबी इंटर कॉलेज में सरस मेले को लेकर सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि महिला समूहों के उत्पादों को इस मेले के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। शुक्रवार को नगर निगम सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीडीओ ने बताया कि सरस मेला ग्रामीण उद्यमियों को बढ़ावा देने का एक मंच है। कहा कि सरस मेले में राज्य के साथ ही देश भर के स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर बिक्री करेंगे। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण होगा। मेले में 250 स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही 21 स्टॉल जनपद के स्वयं सहायता समूहों व 96 स्टॉल अन्य जनपदों के लिए लगाए जाएंगे। 74 स्टॉल अन्य राज्यों के सहायता समूहों के लिए तथा फूड स्टॉल, ...