गढ़वा, अक्टूबर 31 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सिद्धो कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड गढ़वा का बहुउद्देशीय सहकारी समिति (एमपीसीएस) के सशक्तिकरण विषयक एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन संयुक्त सहकारिता भवन सभागार में किया गया। कार्यशाला में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, वन प्रमंडल पदाधिकारी सह प्रबंध निदेशक सिद्धकोफेड अंशुमन ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर बताया गया कि राज्य सहकारी के निदेशानुसार गढ़वा जिला के प्रत्येक प्रखंड में कृषि एवं वनोपज उत्पादों के व्यवसाय के लिए एक एमपीसीएस को एफपीओ के रूप में चिन्हित किया गया है। कार्यशाला के माध्यम से अवगत कराया गया कि जिला में सिद्धो कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ का गठन 17 नवंबर 2021 को जिला अंतर्गत पैक्स/लैम्पस के 41 सदस्यों के साथ किया गया था...