टिहरी, अगस्त 3 -- भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) देहरादून के सहयोग से महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए जिला स्तरीय संवितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में सीडीओ वरुणा अग्रवाल की उपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उत्पादों की गुणवत्ता, शुद्धता और प्रमाणिकता के बारे में जानकारी दी गई। सीडीओ ने सभी को अपने मोबाइल में बीआईएस केयर एप डाउनलोड कर उत्पाद खरीद से पहले उसकी प्रमाणिकता जांचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रेशर कुकर, सिलेंडर, हेलमेट, बच्चों के खिलौने, गीजर, एसी, फ्रीजर और दूध की बोतलें जैसे उत्पादों पर अनिवार्य प्रमाणन जरूरी है। बीआईएस की मानक प्रमोशन अधिकारी सरिता त्रिपाठी, रिसोर्स पर्सन संजय तिवारी, टेक्निकल एक्सपर्ट दीपक पांडे और समिता भट्ट ने मानक प्रक्रियाएं, हॉलमार्किंग, उत्पाद वापसी, अनुरूपता...