प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। उपभोक्ताओं को सही वजन और उचित मूल्य पर सामान उपलब्ध कराने के लिए बाट-माप विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। विभाग ने ई-कॉमर्स कंपनियों और उनके गोदामों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तक कई कंपनियां पंजीकरण करा चुकी हैं, जबकि बाकी कंपनियों को भी जल्द ही इसमें शामिल किया जाएगा। विभाग के सहायक नियंत्रक अरविंद यादव ने बताया कि ऑनलाइन उत्पाद की बिक्री से जुड़ीं कई कंपनियों को सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने पंजीकरण भी कराया है। अन्य कंपनियों को भी जल्द सूचीबद्ध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ज्यादातर कंपनियों के शहर में कई स्थानों पर गोदाम हैं। उनका भी विवरण तैयार किया जा रहा है। विभाग का मानना है कि इस पहल से बाजार में पारदर्शिता बढ़ेगी और उपभोक्ताओं को निर्धारित मानक के अनुसार ही सामान मि...