पिथौरागढ़, दिसम्बर 4 -- पिथौरागढ़। डीएम आशीष भटगांई ने हिलांस आउटलेट का निरीक्षण कर गुणवत्ता,पैकेजिंग और मार्केटिंग पर जोर देने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को डीएम ने चौमू बाबा आजीविका फेडरेशन से आउटलेट के मासिक व्यवसाय, उत्पादन, पैकिंग, मूल्य निर्धारण व विपणन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। फेडरेशन की अन्नू कापड़ी ने बताया कि आउटलेट का वर्तमान मासिक व्यवसाय लगभग Rs.3 से 4 लाख है। 25 प्रतिशत से अधिक लाभ अर्जित किया जा रहा है। डीएम ने उत्पादों की गुणवत्ता और पैकेजिंग सुधारने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने व स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए हर संभव सहयोग की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...