वाराणसी, अगस्त 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय मानक ब्यूरो (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्स, बीआईएस) और आईआईटी बीएचयू के बीच सोमवार को एमओयू के अंतर्गत 'मानकीकरण और गुणवत्ता पारिस्थितिकी पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही पुस्तकालय में 'बीआईएस कॉर्नर और छात्र अध्याय की भी शुरुआत की गई। कार्यक्रम में बीआईएस अधिकारियों, प्राध्यापकों एवं छात्रों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य बीआईएस-आईआईटी के बीच हुए समझौते के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नए पाठ्यक्रम की जानकारी देना था। आईआईटी के केंद्रीय पुस्तकालय में बीआईएस कॉर्नर के उद्घाटन के बाद महानिदेशक बीआईएस प्रमोद कुमार तिवारी ने केंद्रीय उपकरण सुविधा, प्रिसीजन इंजीनियरिंग हब, विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की प्रयोगशालाओं में ड्रोन प्रौद्योगिकी और विद्युत वाहनों पर शोध के साथ अन्य विभागीय सुविधाओं को द...