पीलीभीत, सितम्बर 5 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश से किया अपना वादा निभाया है। 400 से अधिक उत्पादों को 12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की जीएसटी श्रेणी से घटाकर 5 प्रतिशत स्लैब में लाना निश्चित ही देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करेगा और आमजन को बड़ी राहत प्रदान करेगा। 22 सितम्बर के बाद इन उत्पादों की कीमतों में 15-20 प्रतिशत की कमी उपभोक्ताओं को राहत देने के साथ-साथ खपत और व्यापार को भी प्रोत्साहन देगी। इस दूरदर्शी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का हृदय से आभार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...