हापुड़, सितम्बर 10 -- हापुड़। शहर में उत्पाती बंदरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नगर पालिका का भी बंदरों को लेकर रवैया उदासीन है। ऐसे में मंगलवार को नगर के मोहल्ला शिवचरणपुरा निवासी एक बुजुर्ग पर बंदरों ने झुंड के साथ हमला कर दिया। इससे बुजुर्ग बूरी तरह घायल हो गए, जिन्हें परिवार के लोगों ने अस्पताल मों भर्ती कराया। नगर के मोहल्ला शिवचरणपुरा निवासी रतनलाल सैनी रोजाना अपने घर की छत पर कबूतरों को दाना डालने जाते है। वह मंगलवार की सुबह भी कबूतरों को दाना डालने अपने घर की छत पर पहुंते तो छत पर बंदरों का झुंड बैठा था। उन्होंने वृद्ध को देखते ही हमला कर दिया। बंदरों ने उनकी टांग को बूरी तरह घायल कर दिया। वृद्ध का शोर सुनने के बाद परिवार के लोग घर की छत पर पहुंचे। बड़ी मशक्कत के बाद बंदरों को भगाया गया। लेकिन तब तक वह लहुलुहान हो गए थे।...