शाहजहांपुर, अप्रैल 11 -- यूपी के 45 गन्ना उत्पादक जिलों में मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। इस प्रशिक्षण का मकसद गन्ने की उत्पादकता बढ़ाने, लागत घटाने तथा कृषकों की आमदनी बढ़ाना रहेगा। कार्यक्रम की विस्तृत गाइड लाइन जारी कर दी गई है। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश की 152 गन्ना विकास परिषदों में प्रगतिशील किसानों, विभागीय, चीनी मिल कार्मिकों में से योग्य व्यक्तियों को मास्टर ट्रेनर चयनित किया जायेगा। इन मास्टर ट्रेनर्स को 3 दिवस की विस्तृत ट्रेनिंग दी जायेगी, जिसमें उन्हें विभागीय योजनाओं, उन्नत गन्ना किस्मों की पहचान व गुण, कृषि निवेशों आदि की उपलब्धता एवं उन पर अनुमन्य छूट, सहफसली खेती, ड्रिप सिंचाई, मृदा परीक्षण, संतुलित उर्वरकों के प्रयोग, बीज उपचार एवं भूमि उपचार का महत्व व विधियां, गन्ने में ल...