सोनभद्र, मई 10 -- अनपरा,संवाददाता। लगभग एक दशक तक की मशक्कत के बाद भी कोयला खनन में असफल रहे उत्पादन निगम ने झारखंड के दुमका में आबंटित सहरपुर जामरपानी कोल ब्लॉक को कोयला मंत्रालय को सरेंडर कर दिया है। इस खदान से उत्पादन निगम की नयी विद्युत परियोजनाओं 1320 मेगावाट की ओबरा सी,1320 मेगावाट की जवाहरपुर,660 मेगावाट की हरदुआगंज विस्तार और इतनी ही क्षमता की पनकी विस्तार को कोयला आपूर्ति होनी थी। यह जानकारी शनिवार को प्रबन्ध निदेशक उत्पादन निगम डा रूपेश कुमार ने दामिनि अतिथि गृह अनपरा में विशेष वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि प्रमुख रूप से कानून व्यवस्था के खराब हालात से कोल ब्लॉक विकसित करने में परेशानी आयी जबकि इसको एक्सप्लोर करने के लिए सीएमपीडीआई को जिम्मेदारी दी गयी थी। डा रूपेश कुमार ने बताया कि इन चारों नयी परियोजनाओं के लिए अब ब्रिज लि...