सोनभद्र, सितम्बर 7 -- अनपरा,संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रदेश के मुख्य मंत्री से मांग की है कि ओबरा डी और अनपरा ई की नई बिजली इकाइयों को ज्वाइंट वेंचर के स्थान पर प्रदेश के व्यापक हित में राज्य विद्युत उत्पादन निगम को दिया जाय। संघर्ष समिति ने मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट के निर्णय का हवाला देते हुए कहा है कि कई कारणों से अमरकंटक बिजली घर में एसईसीएल संग जॉइंट वेंचर समाप्त कर मध्य प्रदेश के उत्पादन निगम को सौंपने का निर्णय लिया है। दावा किया कि उत्पादन निगम को ओबरा डी और अनपरा ई परियोजनाओं को सौंपा जाये तो बिजली की उत्पादन लागत 35 से 40 पैसे प्रति यूनिट तक कम हो जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने 27 जुलाई 2023 को यह निर्णय लिया था कि 2x800 ओबरा डी और 2x800 अनपरा ई ताप बिजली परियोजनाओं को ज्वाइंट वेंचर में एनट...