सोनभद्र, मई 16 -- अनपरा,संवाददाता। उत्पादन निगम के पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को एक जनवरी 2025 से बढ़ी दर से महंगाई राहत मिलेगी। गुरुवार शाम उत्पादन निगम प्रबन्धन ने इसके आदेश जारी कर दिये है। इसी के साथ अब दो प्रतिशत इजाफे के साथ पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को कुल 55 प्रतिशत महंगाई राहत मिलेगी। उप महाप्रबन्धक मानव संसाधन के जारी आदेशों के तहत पेंशन में उपरोक्त महंगाई राहत के भुगतान के लिए मुख्य प्रबन्धक वित्त आदि के प्राधिकार पत्र की आवश्यकता नही होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...