लखनऊ, फरवरी 28 -- - ऊर्जा मंत्री ने यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की 41वीं वार्षिक रिपोर्ट विधान सभा में की पेश लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से आयकर तक का 1871 करोड़ 61 लाख 18 हजार रुपये का जुर्माना बकाया है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा विधानसभा में पेश की गई यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की 41वीं वार्षिक रिपोर्ट में इसका जिक्र है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जुर्मानों पर मामले अलग-अलग मंचों पर चल रहे हैं, लिहाजा जुर्माने की अदायगी नहीं की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 909.98 करोड़ रुपये का जुर्माना उत्पादन निगमों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को देना है। बोर्ड और उत्पादन निगम प्रबंधन के बीच इस रकम की अदायगी को लेकर विवाद प्रदेश सरकार सुन रही है। लिहाजा इस रकम को अदा न...