जमशेदपुर, अगस्त 3 -- टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के लिए जुलाई का महीना अच्छा नहीं रहा। कंपनी में उत्पादन कम होने से उनका वेतन 5000 रुपये तक कम मिला है। कम वेतन को लेकर कर्मचारियों के बीच उत्पादन से जुड़े मानक को लेकर नाराजगी फैल गई है। जुलाई की वेतन स्लिप 31 जुलाई की रात को मिल गई थी। वेतन स्लिप में एचपीईवी (ऑवर पर इक्यूवैलेंट व्हीकल) के मानक की शर्तें पूरी नहीं होने पर करीब 5000 रुपये तक की कटौती देख कर्मचारियों में निराशा के साथ नाराजगी व्याप्त होने लगी। कर्मचारियों ने बताया कि इस मद में प्रति माह कर्मचारियों को 15 से 16 हजार रुपये मिलते थे। इस माह 10 से 11 हजार रुपये ही मिले। क्या है एचपीईवी टाटा मोटर्स में प्रोडक्शन बोनस के लिए पहले एमओपी हुआ करता था। उसकी जगह नया मानक एचपीईवी किया गया है। इसमें बोनस की राशि पचास प्रतिशत को परितवर्तनशी...