पाकुड़, दिसम्बर 3 -- बाजार समिति परिसर पाकुड़ में दुधारू पशु मेला एवं जिला स्तरीय गव्य प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त मनीष कुमार व सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष कार्यक्रम को प्रदर्शनी शैली में आयोजित किया गया है, ताकि लाभुक स्वयं अपनी पसंद के पशु का चयन कर सकें। उन्होंने कहा कि पशु की नस्ल, उसकी सेहत, देखभाल और उत्पादन क्षमता समझने के बाद चयन का अवसर देना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि इस बार विभिन्न विभागों के स्टॉल एक ही परिसर में लगाने से लाभुकों को योजनाओं की समेकित जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध हो रही है। यह मॉडल ग्रामीण आजीविका और जागरूकता बढ़ाने में बेहद प्रभावी है। उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिला...