पीलीभीत, जुलाई 4 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। रेशम का धागा बनाने वाले टॉप 15 जिलों में पीलीभीत का रेशम उत्पादन केंद्र भी हिट हो गया है। तय हुआ है कि यहां अब रेशम मित्र बनाए जाएंगे जिससे रेशम का उत्पादन बढ़े और माल की अधिकाधिका सप्लाई बाहरी जिलों को की जा सके। इसी क्रम में रेशम मित्र बनाने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। जिले में रेशम धागा ईकाई पूरे मंडल में सर्वाधिक रेशम को उत्पादन करती है। आलम यो है कि यहां से बना धागा पश्चिम बंगाल से लेकर बनारस, मालदा और जौनपुर और आजमगढ़, मुबारकपुर जाता है। पिछले सत्र में बाढ़ आदि की दुश्वारियों के चलते कुछ समस्याएं आई थी। पर रेशम धागा ईकाई की चमक कायम रही। यहा बना करीब दो से ढाई कुंतल धागा पूरे प्रदेश में डिमांड में रहा। धीरे-धीरे इसकी सेल होती गई और अब यहां नया धागा बनाया जाना शुरू कराया गया है। इस...