धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद/झरिया। सीएमडी बीसीसीएल मनोज कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को कुसुंडा क्षेत्र की विभिन्न खदानों का निरीक्षण किया। इस दौरान कोयला भवन मुख्यालय तथा कुसुंडा क्षेत्र के वरीय पदाधिकारी एवं ठेकेदार प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सीएमडी ने ईएनए कोलियरी में पंपिंग दक्षता सुधारने के लिए अतिरिक्त इलेक्ट्रिक फीडर की व्यवस्था और अतिक्रमण हटाने के साथ बुनियादी सुविधाओं वाले क्वार्टर के साथ पुनर्वास सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एडीआईसी कोलियरी में उन्होंने अधिकतम कोयला एक्सपोजर के लिए सुरक्षित मशीनरी तैनाती, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य के लिए पम्पिंग निगरानी और पुनर्वास प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया। एनजीकेसी कोलियरी टीम को नव-प्रदानित पैच-ई में कार्य तुरंत शुरू करने और पैच-सी से शेष कोयला निकालने के लिए विभागीय मशीनरी तैनात करन...