अमरोहा, जून 25 -- नगर की ब्लाक कालोनी में उत्पात मचा रहे सांड को बेहोशी का इंजेक्शन देकर बामुश्किल काबू कर सुरक्षित गोशाला भेजा गया। सांड के पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि बीते कई दिन से सांड कॉलोनी में उत्पात मचा रहा था। सांड ने कई लोगों पर हमला करने की कोशिश भी की थी। पशुपालन विभाग की टीम ने सांड को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। मजबूरन बुधवार को बेहोशी का इंजेक्शन देकर सांड को बेहोश किया गया। इसके बाद सांड को पकड़कर गोशाला में संरक्षित किया गया। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि सांड को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...