हिन्दुस्तान, नवम्बर 14 -- मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी उत्पन्ना एकादशी शनिवार को मनाई जाएगी। इस वर्ष उत्पन्ना एकादशी पर चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा, जो भक्तों के लिए शुभ फलदायक रहेगा। शनिवार 15 नवंबर 2025 का दिन होने से इस व्रत का महत्व और बढ़ जाता है। माना जाता है कि शनिदेव की प्रसन्नता प्राप्त करने के लिए भी यह दिन विशेष फलदायक होता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार उत्पन्ना एकादशी व्रत का आरंभ देवी एकादशी के अवतरण दिवस से हुआ था। कथा के अनुसार जब दैत्य मूर्धनाभ के अत्याचारों से पृथ्वी पर संकट बढ़ा, तब भगवान विष्णु ने अपने शरीर से एक दिव्य शक्ति उत्पन्न की, जो एकादशी देवी कहलायीं। इसी दिन से इस व्रत की परंपरा शुरू हुई। ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन श्रद्धा से व्रत रखता है, वह सभी प्रकार के पापों से मुक्त होकर परम धाम की प...