नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- हिंदू धर्म में उत्पन्ना एकादशी का बहुत अधिक महत्व होता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान विष्णु की योगशक्ति से एकादशी देवी का प्राकट्य हुआ था, इसलिए यह एकादशी व्रत की शुरुआत करने के लिए भी सबसे शुभ दिन माना जाता है। शास्त्रों में लिखा है कि इस तिथि पर किया गया दान सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक फल देता है। यही कारण है कि इस दिन लोग विशेष वस्तुओं का दान करके अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, उत्पन्ना एकादशी पर किया गया दान गरीबी, कर्ज, रोग और घर की परेशानियों को दूर करने में बेहद प्रभावी माना गया है। भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए इस दिन सात्विक वस्तुओं और उपयोगी चीजों का दान करना सबसे शुभ माना गया है। आइए जानते हैं, उत्पन्ना एकादशी पर किन चीजों का दान करें...