नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Utpanna Ekadashi Time Date: इस साल 15 नवंबर के दिन उत्पन्ना एकादशी पड़ रही है। यह एकादशी मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाएगी, जो प्रभु श्री हरी विष्णु को समर्पित है। एकादशी पर 11:34 पी एम तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा, जिसके बाद हस्त नक्षत्र रहेगा। इस दिन विधिवत तौर पर विष्णु भगवान की आराधना होती है। प्रभु को प्रसन्न करने के लिए यह दिन महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखने से जातक के सभी पाप नष्ट हो सकते हैं। आइए जानते हैं उत्पन्ना एकादशी पर पूजा के मुहूर्त, विधि, उपाय और व्रत पारण का समय-उत्पन्ना एकादशी पर इतने देर तक रहेगा राहुकाल पंचांग के अनुसार, उत्पन्ना एकादशी के दिन राहुकाल 09:25 ए एम से 10:45 ए एम तक रहेगा। इस समय कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए।प...