बिहारशरीफ, नवम्बर 13 -- उत्पन्ना एकादशी कल, श्रद्धालु करेंगे भगवान विष्णु की आराधना व्रत-पूजन से मिलेगी पापों से मुक्ति के साथ ही होती है मोक्ष की प्राप्ति पावापुरी, निज संवाददाता। मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी यानि उत्पन्ना एकादशी इस वर्ष शनिवार को मनाई जाएगी। यह एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है और वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण एकादशियों में से एक मानी जाती है। इस दिन श्रद्धालु उपवास रखकर श्रीहरि विष्णु की आराधना करते हैं और उनके आशीर्वाद से पापों से मुक्ति तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। पंडित सूर्यमणि पांडेय ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार उत्पन्ना एकादशी व्रत का आरंभ देवी एकादशी के अवतरण दिवस से हुआ था। कथा के अनुसार जब दैत्य मूर्धनाभ के अत्याचारों से पृथ्वी पर संकट बढ़ा, तब भगवान विष्णु ने अपने शरीर से एक दिव्य शक्ति उत्पन्...