हल्द्वानी, जनवरी 4 -- हल्द्वानी, संवाददाता। पर्वतीय सांस्कृतिक मंच हीरानगर में उत्तरायणी मेले का 8 जनवरी से भव्य आगाज होगा। 14 जनवरी को विशाल सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में पर्वतीय संस्कृति से जुड़ी अधिक से अधिक झांकिया शामिल की जाएंगी। पर्वतीय संस्कृति से जुड़े लोगों से मेले में बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की गई है।8 से 15 जनवरी तक प्रस्तावित मेले की तैयारियों को लेकर गुरुवार को मंच की ओर से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मंच के संरक्षक हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि 8 जनवरी को गोलज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उत्तरायणी मेले का शुभारंभ होगा। 14 जनवरी को हीरानगर मंच मैदान से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने पर्वतीय समाज के लोगों से अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल ह...