प्रयागराज, जनवरी 15 -- प्रयागराज। सोशल मीडिया पर बयान को लेकर माघ मेला पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए सपा नेता संदीप यादव को चेतावनी दी है। पुलिस अधीक्षक माघ मेला की ओर से सपा नेता को मकर संक्रांति स्नान पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में इलाहाबाद उत्तर से सपा प्रत्याशी रहे संदीप यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक बयान दिया था। बयान में संदीप ने कहा, 'माघ मेला में एक शिविर के अंदर श्रद्धेय नेता जी की प्रतिमा से पूरी बीजेपी सरकार के पेट में दर्द हो गया है। सेक्टर छह थाना नागवासुकि के पीछे बीजेपी ने कार्यालय खोल दिया है, जिसपर बड़े-बड़े झंडे लगे हैं पर मेला प्रशासन को नहीं दिख रहा है। 24 घंटे के अंदर अगर मेला प्रशासन बीजेपी के झंडे मेला क्षेत्र से नहीं हटवाता तो हम श्रद्धेय नेता जी की प्रतिमा ...