प्रयागराज, मई 31 -- विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होने के बाद छात्र जीवन समाप्त नहीं होता। यह जीवनभर चलने वाली प्रक्रिया की शुरुआत है। उक्त बातें इसरो के पूर्व एसोसिएट डायरेक्टर पद्मश्री डॉ. प्रेम शंकर गोयल ने कही। वह शनिवार को इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (एडीसी) की ओर से इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन सभागार में आयोजित वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति के कारण दुनिया तेजी से बदल रही है। सिलिकॉन उपकरणों के लिए मूर के नियम की तरह हैं। पिछले 10 वर्षों में जीवनशैली में हुए बदलाव पिछले 100 वर्षों में हुए बदलावों से कहीं अधिक हैं। उन्होंने कहा कि मेरी पीढ़ी ने बैलगाड़ी से लेकर विमान तक, पोस्टकार्ड से लेकर इंटरनेट तक संचार, टीपू सुल्तान के रॉकेट से लेकर चंद्रयान तक जैसे कई बदलाव देखे हैं। कु...