सहरसा, अगस्त 11 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय आय-सह-मेघा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को हर महीने छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी। जिले के 88 से अधिक छात्र छात्राएं इस बार राष्ट्रीय आय-सह-मेघा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सफल हुए हैं। उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए नेसनल स्कालरशिप पोर्टल यानी एनएसपी वर्ष 25-26 की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन तथा पूर्व सत्र के भी छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए एनएसपी पर आवेदन का रिन्यूअल का किया जाना है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा सभी डीईओ व माध्यमिक डीपीओ को पत्र भेजकर कहा कि माध्यमिक छात्रवृत्ति अनुभाग, विभाग स्कूल शिक्षा और साक्षरता मंत्रालय,शिक्षा, भारत सरकार के आलोक में 25-26 के राष्ट्रीय आय-राह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के सफल लाभार्थियों को नेशनल ...