देहरादून, नवम्बर 13 -- हरिद्वार। शहर के उत्तरी क्षेत्र के सप्तऋषि में बुधवार देर रात दो गुटों के बीच ‌पुराने विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक युवक को बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और कई टांके लगाने पड़े। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार, पिछले विवाद को लेकर दोनों गुटों के युवक आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते कहासुनी ने तूल पकड़ लिया और दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में एक युवक जतिन गिरी गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसके सिर में कई टांके लगाए गए हैं। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...